इंदौर : नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने शनिवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में बैठक ली। बैठक में बीआरटीएस, नर्मदा का पानी, मोनो और मेट्रो रेल आदि कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री जयवर्धन ने कहा कि अगर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले है तो बीआरटीएस की समीक्षा होना चाहिए। पार्षदों को भी अपने अपने क्षेत्र की जनता से राय लेना चाहिए। फिर जो बेस्ट हो वह निर्णय लिया जाना चाहिए।
इस दौरान विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि बीआरटीएस को तोड़ना विकल्प नहीं है। बैठक में चर्चा हुई है कि इस पर फ्लाय ओवर बनाए जाएं। जरूरत पड़ने पर बीआरटीएस की मिक्स लेन को और चैड़ा किया जाए। इस दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि मैट्रो रेल को भोपाल में बैठक हो गई है जल्द उसका काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इंदौर मप्र के दिल की धड़कन बताया। बैठक में शामिल हुए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीआरटीएस को तोड़ने से पहले इस पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है। मेट्रो को लेकर वे बोले कि यह बड़ा प्रोजेक्ट है। कुछ बदलाव के साथ इसे भी लागू किया जा सकता है। आकाश ने कहा कि मेट्रो की जरूरत फिलहाल नहीं है, लेकिन बाद में पड़ेगी। इस दौरान विधायक विशाल पटेल ने पातालपानी और चोरल से पानी लाने की बात कही है और नर्मदा-गंभीर योजना पर यशवंत सागर से भी पानी लाने की बात कही है। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।