भोपाल।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद सोमवार से प्रदेश के निजी व सरकारी स्कूल खुलेंगे। सोमवार को बारहवीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाई जाएंगी। अभी एक दिन में 50 फीसद बच्चों को ही बुलाया जाएगा। सोमवार को जिन विद्यार्थियों को स्कूल आना है, उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। हालांकि अभी विद्यार्थियों को सिर्फ सप्ताह में दो दिन ही स्कूल जाना होगा। विद्यार्थियों को अभिभावकों के सहमति पत्र लेकर आएंगे। इसके बाद ही स्कूल आ पाएंगे। बसों में भी सिर्फ 50 फीसद क्षमता में ही बच्चे बैठ सकेंगे। इस संबंध में भोपाल कलेक्टर ने भी जिले के स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी किए हैं। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि 26 जुलाई से 50 फीसद उपस्थिति के साथ कक्षा 11वीं एवं 12वीं के स्कूल सप्ताह में दो दिन खुलेंगे। कक्षा 12वीं के लिए सोमवार एवं गुस्र्वार और कक्षा 11वीं के लिए मंगलवार एवं शुक्रवार का दिन तय किया गया है। वहीं पांच अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। 10वीं के लिए बुधवार एवं कक्षा 9वीं के लिए शनिवार तय किया गया है। इसके साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा।
स्कूलों ने कर ली तैयारी
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर पाराशर ने बताया कि बारहवीं के बच्चों को सुबह 11 बजे से बुलाया गया है। बारहवीं में करीब 400 बच्चे हैं। इनके लिए करीब 40 कमरे तैयार किए गए हैं। एक कमरे में 20 बच्चों को बैठाया जाएगा। शासकीय कन्या उमावि जहांगीराबाद में भी 11वीं व 12वीं की छात्राओं को बुलाया गया है। स्कूल को सैनिटाइज कर लिया गया है। एक कमरे में करीब 12 छात्राओं को बैठाया जाएगा।
स्कूलों में की गई व्यवस्था
- सैनिटाइज किया जाएगा।
- हैंड सैनिटाइजर और साबुन से हाथ्ा धोने की व्यवस्था होगी।
- परिसर में इधर-उधर थूकने पर पाबंदी होगी।
- बच्चे पेन, पेंसिल और किताब शेयर नहीं कर सकेंगे।
- प्रार्थना सभा, खेल-कूद और अन्य आयोजनों पर पाबंदी होगी।