इंदौर की ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए अब रेलवे की तरह शहर के चौराहों पर महिलाओं की सुमधुर आवाज़ में शीघ्र ही अनाउंसमेट सुनाई देंगे l प्रयोग के बतौर अभी ये अनाउंसमेट 6 प्रमुख चौराहों पर शुरू किये जा रहे है l उल्शलेखनीय है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई जतन कर रही हैl हाल ही में इसके लिए विजयनगर चौराहे पर वाच टावर भी लगाया गया है। इसके बावजूद लोगों ने में जागरुकता की कमी है। अब पुलिस नए प्रयोग के बतौर चौराहों पर महिला आरक्षकों को तैनात कर रही है, जो वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करेंगी। जानकारी के अनुसार शहर के 6 प्रमुख चौराहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया हैं। जिनके द्वारा अनाउंसमेट के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया जाएगा। इन चौराहों पर रेड सिग्नल के दौरान स्टाप लाइन से पहले वाहन रुकने, लेफ्ट टर्न छोड़ने आदि की समझाईश महिला आरक्षक देंगी।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…