कर्नाटक: JDS-कांग्रेस गठबंधन पर संकट, BJP बोली- सरकार बनाने को तैयार

Uncategorized प्रदेश राजनीति
  • कांग्रेस और जेडीएस के कुल 14 इस्तीफों के बाद संकट में कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार
  • बागी विधायकों ने स्पीकर के यहां इस्तीफा सौंपने के बाद राज्यपाल से भी की मुलाकात
  • बागी विधायकों ने कहा- मर्जी से दिया इस्तीफा, किसी ‘ऑपरेशन कमल’ से नहीं हैं प्रभावित
  • कांग्रेस के संकटमोचक सक्रिय, बीजेपी बोली- राज्यपाल ने बुलाया तो सरकार बनाने के लिए तैयार

कर्नाटक में सियासी पारा चढ़ गया है। शनिवार को 14 जेडीएस और कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद अब गठबंधन सरकार भी संकट में है। उधर, बीजेपी ने भी मौका देखते हुए साफ कर दिया है कि अगर राज्यपाल पार्टी को मौका दें तो वह सरकार बनाने के लिए तैयार है।

बेंगलुरु
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गंभीर संकट में घिर गई है। एक तरफ जेडीएस और कांग्रेस के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सूबे में सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही है। राजभवन सियासी हलचल का केंद्र बन गया है। स्पीकर के यहां अपने-अपने इस्तीफे सौंपने के कुछ घंटे बाद सभी 14 बागी विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की। गठबंधन सरकार पर खतरा ऐसे वक्त मंडरा रहा है जब मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी अमेरिका में हैं और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुंडु राव ब्रिटेन में हैं जो अब रविवार को लौट रहे हैं। बता दें कि 13 विधायकों ने आज इस्तीफा दिया है जबकि एक विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। 
कांग्रेस के संकटमोचक सक्रिय, सिद्धारमैया को सीएम बनाने की उठी मांग 
संकट के बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु पहुंच रहे हैं, वहीं पार्टी के संकटमोचक डी. के. शिवकुमार भी सक्रिय हो चुके हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा से आनन-फानन में बेंगलुरु पहुंचे और संकट को खत्म करने की कवायद में जुट गए हैं। उन्होंने अपने आवास पर कांग्रेस के 3 बागी विधायकों रामलिंगा रेड्डी, एस. टी. सोमशेखर और बैरती बासवराज से मुलाकात की। शिवकुमार से मुलाकात के एस. टी. सोमशेखर और बैरती बासवराज एक अन्य बागी विधायक मुनिरत्ना के साथ राजभवन पहुंचे। इन तीनों विधायकों ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सीएम बनाने की मांग की है। 

लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार: बागी विधायक 
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद जेडीएस के बागी विधायक एच. विश्वनाथ ने कहा कि गठबंधन सरकार राज्य के लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा, ‘अबतक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 14 विधायक सरकार के खिलाफ इस्तीफा दे चुके हैं। हम राज्यपाल से भी मिले। हमने स्पीकर को लिखा है कि हमारे इस्तीफे स्वीकार करें। गठबंधन सरकार कर्नाटक के लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है।’

इस्तीफे पर मंगलवार तक फैसला लेंगे स्पीकर’
बागी जेडीएस विधायक एच. विश्वनाथ ने यह भी बताया, ‘हमने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंपे हैं। उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि इस पर मंगलवार तक फैसला ले लेंगे। इस सरकार ने अपने कामकाज को लेकर सभी को विश्वास में नहीं लिया। इसी वजह से आज हमने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। हम किसी ‘ऑपरेशन कमल’ से प्रभावित नहीं हैं।’ 

बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार: डीवी सदानंद गौड़ा
बीजेपी नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने साफ किया है अगर राज्यपाल सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो उनकी पार्टी इसके लिए तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, ‘सभी विधायक यह समझ गए थे कि लंबे समय में इन पार्टियों के साथ रहने में उनका या उनके क्षेत्र का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।’ 

कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 विधायकों का इस्तीफा
शनिवार को कर्नाटक की सियासत उस समय गरमा गई जब अचानक सत्तारूढ़ जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के 14 विधायक विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा देने पहुंच गए। हालांकि स्पीकर कार्यालय में नहीं मिले। उनके सचिव को इन सभी विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

‘येदियुरप्पा होंगे सीएम’ 
इस सवाल के जवाब में कि क्या बीजेपी सूबे में सरकार बनाने के लिए तैयार है, बीजेपी नेता ने कहा, इस मामले में निर्णय लेने का हक राज्यपाल को है। जहां तक संवैधानिक जनादेश का सवाल है, अगर वह (राज्यपाल)हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं। हम सूबे की सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारे पास 105 का आंकड़ा है। सीएम चेहरे के सवाल पर गौड़ा ने साफ कहा कि ऐसी स्थिति बनती है तो निश्चित ही येदियुरप्पा सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे। 

येदियुरप्पा ने की शिवकुमार की निंदा
उधर, येदियुरप्पा ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के रवैये की निंदा की। येदियुरप्पा ने कहा, ‘शिवकुमार के रवैये को लोग देख रहे हैं। यहां स्पीकर के पास इस्तीफा देने आए कुछ विधायकों के इस्तीफा पत्र को उन्होंने फाड़ दिया। यह निंदनीय है। जनता सब देख रही है।’ 
स्पीकर बोले- बेटी को पिकअप करने जाना था
इससे पहले स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को पिकअप करना था, इसलिए वह घर चले गए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दफ्तर में बता दिया था है कि वे इस्तीफा ले लें। स्पीकर ने कहा कि 14 विधायकों के इस्तीफे की जानकारी है। उन्होंने कहा कि अब वह सोमवार को इस मामले को देखेंगे। 

और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
उधर, ऐसी भी चर्चा है कि अभी और विधायक इस्‍तीफा दे सकते हैं। इस घटनाक्रम से कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है। संकट को देखते हुए कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार अपने विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा से वापस बेंगलुरु आ गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *