भारत और श्री लंका की टीमें आज वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मैच में आमने-सामने हैं। श्री लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं
भारत और श्री लंका की टीमें आज वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मैच में आमने-सामने हैं। श्री लंका ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और एंजिलो मैथ्यूज (113) के शतक की बदौलत सात विकेट पर 264 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 37 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत को जीत के लिए 265 रनों की जरूरत है। भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आज आराम दिया गया है, जबकि इनके स्थान पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है।