नई दिल्ली : विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी का जिक्र आज लोकसभा में भी हुआ। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विंग कमांडर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साहस और शौर्य को देखते हुए उन्हें वीरता का पुरस्कार मिलना चाहिए। चौधरी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अभिनंदन की मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ के पहचान मिलनी चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विंग कमांडर की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनंदन वर्तमान का शौर्य और साहस पूरे देश के लिए गर्व है। उन्होंने कहा, ‘अभिनंदन वर्तमान को उनकी वीरता के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए। उनकी मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ भी घोषित करना चाहिए।’ बता दें कि अभिनंदन की मूंछों की तारीफ सोशल मीडिया पर भी कई बार हो चुकी है।
बता दें कि पाकिस्तान की कैद में 3 दिन रहने के बाद जब विंग कमांडर भारत लौटे तो वाघा बॉर्डर पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। कुछ दिन पहले एयरबेस पर उनके साथियों के साथ सेल्फी का विडियो खूब वायरल हुआ था। पाकिस्तान की सीमा में घुसकर लड़ाकू विमान F-16 को ढेर करनेवाले अभिनंदन के शौर्य की जमकर सराहना हुई थी।
झारखंड : नयी सरकार के शपथ ग्रहण के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रांची के स्कूल रहेंगे बंद
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची शहर में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी…