पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू ने जगनमोहन रेड्डी को चिट्ठी लिखकर प्रजा वेदिका को नेता प्रतिपक्ष का सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी, जिसे जगन मोहन रेड्डी ने ठुकरा दिया था.
ऐसा लग रहा है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रजा वेदिका बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया है. ये बिल्डिंग नायडू के बंगले के ठीक सामने है. इसमें नायडू जब मुख्यमंत्री थे तो वो यहां सरकारी मीटिंग लिया करते थे.
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि इस बिल्डिंग को बुधवार को तोड़ा जाएगा. पिछले दिनों चंद्रबाबू नायडू ने जगनमोहन रेड्डी को चिट्ठी लिखकर प्रजा वेदिका को नेता प्रतिपक्ष का सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी. लेकिन रेड्डी ने नायडू की बात नहीं मानी.