जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ क खबर सामने आई है। वहां के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है, दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। इलाके के ट्री-एग्जिट प्वाइंट बंद कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इलाके में कुछ आतकंवादी के छिपे होने के सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही सुरक्षा बल आतकंवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचे तो उनपर फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया।
याद हो कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना ने संयुक्त रूप से कुलगाम जिले के चिमेर गांव में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया था।