मौसम में होते बदलाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार देर शाम अरब सागर में मछुआरों के उतरने पर चेतावनी जारी की है
मॉनसून की दस्तक के साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के कई हिस्सों में शनिवार, रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि दो से तीन दिन तक यहां पर लगातार हल्की से तेज बारिश हो सकती है. वहीं विदर्भ क्षेत्र में कुछ ही क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है, लेकिन आने वाले दो दिनों में इस स्थिति में भी बदलाव संभव है. वहीं मराठवाड़ा में शुक्रवार रात ही तेज बारिश शुरू हो गई. इसके साथ ही बीड, औरंगाबाद और नांदेड में भी तेज बारिश ने दस्तक दे दी है.
मॉनसून की दस्तक
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को ही दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने दक्षिण कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र तक अपनी पहुंच बना ली है. आने वाले 24 घंटे के अंदर गोवा और कोंकण के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी ऐसे ही संकेत दिख रहे हैं. रविवार तक पुणे और उसके आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है.