आईजी डांगी ने फादर्स डे पर अपने स्वर्गीय पिता के प्रति प्रकट की भावनाएं

छत्तीसगढ़ बिलासपुर

बिलासपुर । आपका सानिध्य एवम् आशीर्वाद जब आप इस दुनिया में थे तब तो था ही लेकिन आज भी आपकी छत्र छाया मुझ पर बनी हुई है । आपने शिक्षा का महत्व समझा और कठिन हालातों के बावजूद मुझे पढऩे के लिए जो भी आवश्यकताएं होती थी पूरी की ।
आपके द्वारा समय समय पर मुझसे संवेदनशीलता ,अनुशासन , धैर्य, संयम,परिवार के प्रति जिम्मेदारी , विपरीत हालातों में भी हौसला बनाए रखना , किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने ,परिश्रम शीलता,काम के प्रति ईमानदारी,साथियों के प्रति सहयोगात्मक रवैया,समय की पाबंदी, सुबह जल्दी उठना, ना डरना और ना डरना ,ना रुकना और ना रोकना इत्यादि गुणों को अपने जीवन में ढालने कोशिश कर रहा हूं ।
जिससे मैं आपके सिद्धांतों का अनुसरण कर सकूं । आपके दिखाएं रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहा हूं। यह रास्ता आसान तो नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं । बस आप मुझे इतनी शक्ति देते रहना की ना मैं थकू और ना मैं रुकूं।बस लोगों की सेवा करता रहूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *