इन्दौर :जिला न्यायालय इंदौर के मुख्य भवन में घटित आगजनी की घटना के दौरान व बाद में भवन के आसपास के अभिभाषकों की टेबल कुर्सी वे शेड न्याय प्रशासन द्वारा हटा दिये गये थे।जिनको पुनः स्थापित करने की मांग अभिभाषक संघ ने की थी, वही पुरजोर विरोध भी मुख्य न्यायाधिपति के समक्ष किया था ।इस सम्बंध में तदर्थ समिति को जिला न्यायाधीश . डी. के. पालीवाल सा.ने चर्चा हेतु आमंत्रित किया था।इस बाबद विस्तॄत चर्चा व स्थल निरिक्षण पश्चात यह तय किया गया कि न्यायालय के मुख्य भवन की सुरक्षा व सुन्दरता को कायम रखते हुये, भवन से सुरक्षात्मक प्रर्याप्त दूरी बनाकर व न्यायालय की आंतरिक सड़क के आवागमन व पार्किंग में कोई अवरोध न हो इसका ख्याल रखकर अभिभाषकों को बैठने की व्यवस्था न्यायालय भवन की मरम्मत के बाद व वर्षा ऋतु के पूर्व की जायेगी।किन्तु व्यक्तिगत शेड के बजाय सामूहिक सुन्दर शेड बनाये जायेगें। इस अवसर पर तदर्थ समिति के संयोजक कमलगुप्ता,सह संयोजक शैलेन्द्र द्विवेदी,सदस्यगण, नंदकिशोर शर्मा,व राकेश पाल ने उपस्थित होकर चर्चा की व डी.जे.सा.के साथ स्थल निरिक्षण किया। उक्त जानकारी तदर्थ समिति के सदस्य प्रमोद व्यास ने देते हुये बताया कि इस दौरान तदर्थ समिति द्वारा प्रत्येक प्रकरणो में वकीलपत्र व वकील मेमो की अनिवार्यता बाबद मांग का प्रतिवेदन भी डी.जे.सा. को दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर शीघ्र ही आदेश जारी किये जाने हेतु आश्वस्त किया है।
यूरेशियन समूह ने दी भारत को उच्चतम रेटिंग, कहा आतंकवाद मिटाने में अहम भूमिका निभाई
इंदौर में 41वीं ईएजी प्लेनरी बैठक का गरिमामय शुभारंभ हुआ। वेलकम सेशन में EAG के अध्यक्ष एवं विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के नगरीय विकास…