इंदौर।
मालवा मिल क्षेत्र की दो दुकानों में मंगलवार रात आग लग गई। रात 10 बजे मालवा मिल सहकारी संस्था की जूते-चप्पल की दुकान में पहले आग लगी। जब दमकल पहुंची तो भीतर जाने के लिए जगह नहीं थी। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को बुलवाया गया और शटर व उपर लगे टीन शेड हटाए और दो टैंकरों की मदद से आग बुझाई। इस बीच सहकारी संस्था के पदाधिकारी जेसीबी से दुकान तोड़ने का विरोध करने लगे। उनका कहना था कि मालवा मिल परिसर से दुकान के पीछे की तरफ जाकर भी दमकलों से आग बुझाई जा सकती थी, दुकान तोड़ने की जरुरत नहीं थी। इस बीच आग की लपटे पास की दुकान में भी नजर आने लगा। दमकलकर्मियों ने विरोध को दरकिनार कर जेसीबी से भीतर जाने का रास्ता बनाया और देर रात आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपये के जूते-चप्पल जल गए।