इंदौर ।
इंदौर में मंगलवार को 8670 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 623 मरीज पाजिटिव आए। मंगलवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक अब तक 1421816 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं इनमें से 147345 पाजिटिव पाए गए। मंगलवार को 1913 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 137538 हो चुकी है। फिलहाल 13171 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को संक्रमण से 5 व्यक्तियों की मौत हुई।
सांवेर में मिले सर्वाधिक 31 नए संक्रमित
इंदौर शहर में सोमवार को आए संक्रमितों में से सर्वाधिक 31 मरीज सांवेर में मिले हैं। महेश गार्ड लाइन और स्कीम-54 में 17-17 नए संक्रमितों का पता चला है। इसके अलावा हातोद में 13 और सुदामा नगर में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। विजय नगर, सुखलिया और सांवेर के कछालिया गांव से नौ-नौ, द्वारकापुरी, राजेंद्र नगर, बिचौली मर्दाना, देपालपुर, कुड़ाना (सांवेर) और मालवीय नगर क्षेत्र से सात-सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन इलाकों से छह-छह नए संक्रमित मिले हैं उनमें बाणगंगा, महालक्ष्मी नगर, नेहरू नगर, तेजाजी नगर, सूर्यदेव नगर और मेदांता अस्पताल शामिल हैं।