अधिकारियों की बैठक लेकर कमिश्नर ने दिए दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश विदिशा

विदिशा:गंजबासौदा। कमिशनर कविंद्र कियावत ने जिले के भ्रमण के बाद स्थानीय विश्राम गृह में स्थानीय अधिकारियों को एक बैठक ली। जिसने उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना को चेन तोड़ने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी याव प्रयास करें। लोगों को जागरूक करें, समझाएं कि वह बेफिजूल घर से ना निकले, जरूरी काम होने पर ही घर से निकले और लापरवाह लोगों के चालान बॉन्ड भरवाए जाए, ऐसे निर्देश पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए। जिससे कि कोरोना जा सके। बैठक के दौरान बताया गया कि जो किल कोरोना-3 सर्वे चलाया जा रहा है। उसमें लगे हुए कर्मचारी और नोडल अधिकारी संदिग्ध मरीजों की पुष्टि कर उन्हें स्पष्ट करें, ताकि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो कोरोना फैल रहा है। उसको नियंत्रित किया जा सके।

इसे भी पढ़े- फोटो देखकर लगता नहीं गंजबासौदा में कोरोना संक्रमण है…प्रशासन की लापरवाही

साथ ही नगर में जो कोविड 19 के संक्रमित मरीज मिल रहे है। वहां कंटेटमेंट जोन बनाकर उनकी मॉनीटरिंग की जाए। कुछ स्थानों पर कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बाहर घूमने की शिकायत आई है। उन पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया ईद का पर्व है। ऐसे में मस्जिदों में भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया गया है। साथ ही अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक विवाह न हो इसके लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया गया है। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों से कोरोना महामारी अभियान के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

विदिशा से ओमप्रकाश चौरसिया की ख़बर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *