विदिशा:गंजबासौदा। कोरोना संक्रमण का प्रकोप एवं शासन की गाइडलाइन को देखते हुए। इस वर्ष भी भगवान परशुराम की आराधना एवं जन्म उत्सव घर घर पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर मनाई गई। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला कार्यालय पर शासन के नियमों का पालन करते हुए जन्मोत्सव मनाया। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित मुकेश चतुर्वेदी ने किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन न करते हुए। सभी विप्र बंधुओं से घर-घर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने की अपील की थी। आज इसी क्रम में शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यालय पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कई विप्र समाज के लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की महिलाएं भी विशेष रुप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मनीष चतुर्वेदी, मुदित चतुर्वेदी, शिवम दीक्षित, निखिल चतुर्वेदी, गोलू शर्मा, राम गोपाल तिवारी, प्रियंत महिला पदाधिकारियों में ज्योति चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी रानी चतुर्वेदी, अभिलाषा चतुर्वेदी, साक्षी, रिमझिम आदि अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक भगवान परशुराम की जयंती विप्र बंधुओं के घरों में हर्षोल्लास से मनाई गई तथा पूरे भारत एवं विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति मिले। ऐसी भगवान परशुराम जी से प्रार्थना की गई।
विदिशा से ओमप्रकाश चौरसिया की ख़बर…