यह स्थिति तब है जब संभाग आयुक्त इलाके के दौरे पर रहे.
कहने को तो नगर में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश नागरिक बिल्कुल भी जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं।
विदिशा(गंजबासौदा)। नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है और प्रतिदिन दो से तीन दर्जन लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले सहित नगर में कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इसका उचित पालन नहीं कराए जाने से नगर में जनता कर्फ्यू या मिनी लॉकडाउन जैसी स्थिति नजर ही नहीं आ रही है। यही कारण है कि सुबह से दोपहर तक नगर के सभी मुख्य मार्गों पर सामान्य दिनों की तरह भीड भाड रहती है और लोग कोविड नियमों को अनदेखा कर सामग्री की खरीद-बिक्री करते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि आज संभाग आयुक्त कवीन्द्र कियावत का जिले में दौरा था और इसके बावजूद प्रशासन ने आज भी कोई सख्ती नहीं दिखाई। परिणाम यह निकला कि आज भी सुबह से दोपहर तक मुख्य मार्गों पर भीड बनी रही। वहीं संभाग आयुक्त के शाम को नगर से जाते ही फिर से नानाजी वाली गली में सब्जी बाजार सहित अन्य मार्गों पर भीड़ नजर आने लगी। यहां उल्लेखनीय है कि नगर में पिछले एक सप्ताह से औसतन प्रतिदिन करीब 30 से 40 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने किराना दुकान, कपडा बाजार सहित अन्य प्रतिष्ठानों को सख्ती से बंद करवा रखा है। लेकिन सब्जी बाजार और बैंकों के बाहर लगने वाली भीड की ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही बैंक प्रबंधन इस ओर गंभीरता दिखा रहा है। हालत यह है कि जिला सहकारी बैंक परिसर में पिछले एक पखवाडे से सैकड़ों किसानों की भीड उमड रही थी और प्रतिदिन समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई। इसके बाद प्रशासन ने कोविड नियमों का पालन कराते हुए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के स्थान पर तीन दिन पहले बैंक को बंद करवाकर उसे सील किया। जिससे अब क्षेत्र के सैकड़ों किसान भुगतान एवं अन्य बैंकिंग कार्य के लिए परेशान हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उपभोक्ताओं की भीड – सिर्फ इसी बैंक में उमड रही थी। रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सहित अन्य बैंकों में भी भीड़ उमड़ रही है और इनमें से कुछ बैंकों में तो स्टाफ कर्मी भी पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इसे भी पढ़े –अधिकारियों की बैठक लेकर कमिश्नर ने दिए दिशा निर्देश
उधर विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय, वैक्सीनेशन सेंटर, शासकीय अस्पताल, निजी अस्पताल एवं क्लीनिक में भी लोग बडी संख्या में कोरोना संक्रमण की अनदेखी करते हुए पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां भी प्रशासन कोविड नियमों का पालन कराने में असमर्थ साबित हो रहा है। हालांकि प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के नाम पर लोगों को जरूरत का सामान देने वाले गली-मोहल्लों की संस्थानों, प्रतिष्ठानों और बाजार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विदिशा से ओमप्रकाश चौरसिया की ख़बर…