लोकसभा चुनाव :भाजपा के 44% उम्मीदवार दागी

Uncategorized देश राजनीति

चौथा चरण: किस दल के कितने दागी उम्मीदवार          
                            

पार्टीकुल उम्मीदवार कितने दागीकितनों पर गंभीर आपराधिक केस
भाजपा 572520
कांग्रेस57189
बसपा54 1110
शिवसेना  21129
निर्दलीय3456045

*71 में से 37 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे, जहां एक-एक सीट पर तीन या उससे ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे।

21 प्रत्याशियों के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न और महिलाओं के प्रति क्रूरता जैसे मामले शामिल हैं। 12 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने हलफनामे में यह घोषित किया है कि वे आपराधिक मामलों में दोषी पाए जा चुके हैं। 5 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा चल रहा है। 24 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास का आरोप है। 4 उम्मीदवार फिरौती के लिए अपहरण कराने के आरोपी हैं। 16 प्रत्याशियों के खिलाफ नफरतभरे बयान देने का मामला लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *