आबकारी विभाग ने शराब को बेचते हुए एक आरोपी किया गिरफ्तार

अपराध

इंदौर :सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन एवम् कंट्रोलर राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 7-5-21 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर निपनिया के एड्रेस टाउनशिप के फ्लैट नंबर 106 मय फोर्स पहुंचकर, फ्लैट तथा वाहन मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक एम पी 07 सी ई. 3639 की विधिवत तलाशी में 58.45 लीटर देशी विदेशी मदिरा बरामद की गई।आरोपी के पास मदिरा विक्रय का लाइसेंस नहीं होने से जप्ती की कार्यवाही की गई।आरोपी प्रतीक पिता मुकेश श्रीवास्तव को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)के तहत गिरफ्तार किया गया. बृत मलवामिल-A के उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी सील्ड बोतलों से प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में मदिरा भरकर बेची जा रही थी। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल उपनिरिछक बी. डी.अहिरवार तथा आरछक रवि कौशल रुचिर दुरवे, कमलेश निहोरे का विशेष योगदान रहा!जब्त मदिरा और वहां स्विफ्ट की कीमत750000/-बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *