अमेरिका ने अपने नागरिकाें काे जल्द से जल्द भारत छाेड़ने की सलाह दी

अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली;काेराेना के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द भारत छाेड़ने की सलाह दी है। साथ ही अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने काे है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकाें के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चिकित्सीय देखभाल के संसाधन सीमित हो गए हैं।

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने कहा, ‘भारत में काेराेना के नए मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है। कई स्थानों पर कोरोना जांच का बुनियादी ढांचा बाधित हो गया है। अस्पतालों में कोरोना और गैरकोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा सामान, ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी हो गई है। कुछ शहरों में जगह न होने के कारण अमेरिकी नागरिकों को अस्पतालों में भर्ती करने से इनकार करने की खबरें हैं।’

हालात ठीक नहीं, खबरें दिल दहला देने वाली: डॉ. मूर्ति

अमेरिका के सर्जन जनरल भारतवंशी डाॅ विवेक मूर्ति ने कहा है कि भारत से काेराेना से बने विकट हालात की जाे खबरें आ रही हैं, वह दिल दहलाने वाली हैं। मूर्ति ने कहा कि वे भारत में अपने परिवार के लाेगाें से राेजाना ही बात कर रहे हैं। इस समय भारत में मुश्किल हालात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *