कोरोना से बचाव में ये भी करेगा सहयोग
गंजबासौदा। जितनी तेज कोरोना महामारी अपना दायरा नहीं बढ़ा रही उससे कहीं ज्यादा अधिक तेजी के साथ इससे जुड़ी नकारात्मक खबरें लोगों के मोबाइल फोनों में अपना स्थान बना रही है। कोरोना महामारी के कारण कई खबरें ऐसी फैल रही है, जो संकट के समय में लोगों के अंदर भय बनाने में लगी हुई है। लोग कोरोना से अधिक नकारात्मक खबरों से परेशान हैं। जबकि इस महामारी के दौर में नकारात्मक खबरों का लोगों तक पहुंचने का सीधा मतलब है लोगों को एक और बीमारी परोसना हैं। जिसमें उन्हें बीमारी की चिंता सताने लगी है। लोग बीमारी से अधिक गलत खबरों के उन तक पहुंचने से परेशान हो जाते हैं।अपने पाठकों से अपील करता है कि वे नकारात्मक संदेशों से दूर रहकर कोरोना से बचाव के लिए जो शासन के नियम और गाइड लाइन और जानकारों ने नियम बताए हैं उनका पालन करते चलें। क्योंकि कोरोनावायरस से बचाव के नियमों का पालन करने वाले लोगों तक यह बीमारी नहीं पहुंच सकती है। यह महामारी भले ही विकराल है। लेकिन इससे बचाव के लिए बताए गए नियमों, जिसमें आपस में बात करते समय मुंह पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस डिस्टेंस बनाए रखना, बाजारों से घर जाते ही हाथों को सैनिटाइज करना या 20 सेकेंड से अधिक समय तक साबुन से हाथ धोना आदि पालन करते हुए चलें। तो कोरोना होने का खतरा कम हो जाएगा। और कोशिश करें। अति आवश्यक होने पर ही अपने घरों के बाहर निकले। स्टार समाचार अपने सभी पाठकों से अपील करता आ रहा है। कि कोरोना संकमण से परेशानी का भले ही कितनी भी खबरें हम तक पहुंचे लेकिन अगर हम सावधानियां बरतें भर्ती चलेंगे तो कोरोना से सुरक्षित बने रहेंगे। समाचार पत्र के पाठक एवं नागरिक सकारात्मक रवैया अपनाकर कोरोना से जंग में सावधानी से लड़ेंगे तो निश्चित ही इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगे।
गंज बासौदा से ओम प्रकाश चौरसिया की रिपोर्ट….