कोरोना की जंग में भारत के साथ आया फ्रांस, देगा ऑक्सीजन और वेंटीलेटर

Uncategorized अंतरराष्ट्रीय

नई दिल्ली |

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। आए दिन अस्पतालों में बढ़ते मरीजों ने चिंता पैदा कर दी है। वहीं ऑक्सीजन के कारण मरीजों की मौत हो रही है। इसको देखते हुए फ्रांस ने घोषणा की है कि वह भारत को आठ उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन जैनरेटर, पांच दिनों के लिए 2000 रोगियों के लिए तरल ऑक्सीजन, साथ ही 28 वेंटिलेटर और आईसीयू के लिए उपकरण प्रदान करेगा।
फ्रांसीसी राजदूत इमैनुअल लेनिन ने ट्वीट किया कि अगले कुछ दिनों में, फ्रांस न केवल तत्काल राहत बल्कि दीर्घकालिक क्षमताओं को भारत तक पहुंचाएगा। फ्रांस भारत को उच्च क्षमता रखने वाले आठ ऑक्सीजन जनरेटर जो साल भर 250 बेडों को ऑक्सीजन प्रदान करेगा।

भारत एक घातक कोरोना वायरस की लहर से जूझ रहा है। बढ़ते मामलों के कारण देश में अस्पताल बेड और मेडिकल ऑक्सीजन का भंडारण करना पड़ेगा। लेनिन ने कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा शुरू किए गए बड़े पैमाने पर एकजुटता मिशन का भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को सही करना है। भारत में रोज तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज होने के कारण देश की स्थिति काबू से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *