रात 3 बजे से पानी भरने के लिए, लगती है भीड़
गंजबासौदा। नगर से 30 किलोमीटर दूर ग्राम सूजा मालूद में पानी की पूर्ति करने के लिए काफी समस्याएं उठाना पड़ रही है। ग्राम में सीमित संख्या में नल होने से लोगों को पानी भरने के लिए दिन भर लाइन में लगे रहना पड़ता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग रात-रात जाग कर पानी की जुगाड़ करने में लगे रहते है,वहीं ग्राम में निवास करने वाले एक वृद्ध का कहना है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण जब दिन में पानी नहीं भर पाता। तो वे रात्रि 3 बजे से पानी भरने के लिए पहुंचते हैं। ताकि भीड़ ना होने पर नल से आसानी से पानी भरा जा सके। लेकिन उस समय भी भीड़ होने के कारण थोड़ा सा पानी भरने के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ रही है।
गंज बासौदा से ओम प्रकाश चौरसिया की रिपोर्ट…….