अवैध खनिज परिवहन करते, दो ट्रैक्टर- ट्रालीयो को किया जब्त

अपराध मध्यप्रदेश विदिशा

गंजबासौदा। पिछले कई दिनों से स्थानीय प्रशासन अवैध खनिज परिवहन पर रोक लगाए हुए हैं। इसके लिए पिछले दो महीनों से शहर के चार स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए हैं। जहां पर खनिज परिवहन की जांच होती है। गत दिवस को एसडीएम राजेश मेहता को दो ट्रैक्टर- ट्रालीयों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ कर जब्त कर कार्रवाई की गई है। विगत दिवस स्टेशन रोड से गुजरते समय एसडीम राजेश मेहता को दो ट्रैक्टर ट्राली आते दिखाई दी। उनमें रेत भरी हुई थी। जब चालक से रायल्टी मांगी गई, तो वह नहीं दिखा सका। इस पर एसडीएम राजेश मेहता ने उन टालियों को जब्त करने की कार्रवाई की।
इस मामले में तहसीलदार यशवर्धन सिंह ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त कर लिया है। दोनों का प्रकरण बनाकर खनिज विभाग को भेज दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी कई प्रकार की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की गई थी।

गंजबासौदा से ओमप्रकाश चौरसिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *