नोकिया के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD Global ने चाइनीज मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Nokia X71 की घोषणा की है। Nokia X71 को कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 Pureview के साथ इस हफ्ते की शुरुआत में ताइवान में पेश किया था। चीन में Nokia X71 स्मार्टफोन स्पेस ब्लैक कलर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश किया गया है। फोन का एक वेरियंट 6 GB रैम+64GB स्टोरेज वाला है, जबकि दूसरा वेरियंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाला है।
स्मार्टफोन की इतनी है कीमत
Nokia X71 के 6 GB रैम+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (करीब 22,800 रुपये) है। वहीं, 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,699 युआन (करीब 28,000 रुपये) है। नोकिया X71 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का प्योरव्यू डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 93 फीसदी का शानदार स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में स्टोरेज कैपसिटी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना
सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…