भोपाल ।
मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के भयावह दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में संक्रमण दर देश की औसत संक्रमण दर से अधिक हो गई है। मध्य प्रदेश में 12.01 फीसद लोग संक्रमित हो रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 9.9 फीसद है। यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है कि कुछ दिन पहले यह दर 10.06 थी। संक्रमितों की संख्या 28533 तक पहुंच गई है और पिछले एक सप्ताह में 12-13 गुना मामले बढ़े हैं। आक्सीजन की मांग भी अप्रत्याशित तौर पर बढ़ी है। 22 मार्च तक 64 टन आक्सीजन की खपत हो रही थी, जो 10 अप्रैल को बढ़कर 234 टन हो गई। आक्सीजन की इस बढ़ती मांग के पीछे लोगों और फैक्टरियों द्वारा संग्रह करने की आशंका है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में 277 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो गई है। यह आधिकारिक जानकारी राज्य शासन की ओर से दी गई है।