ग्वालियर।
कोरोना के कारण जहां प्रदेशभर में तालाबंदी है। हर किसी से घर में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है। वहीं शहर के बीचों बीच, एमएलबी कालोनी स्थित मिस हिल स्कूल द्वारा प्रशासनिक आदेश का खुला उल्लंघन किया गया। शनिवार को लॉकडाउन होने के बाद भी मिस हिल स्कूल में कक्षा 12वीं की प्रायोगिक (प्रेक्टिकल) परीक्षा का आयोजन किया गया। मौके पर पहुंचे पत्रकारों को करीब 25 विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा देते हुए मिले। सूचना के मुताबिक स्कूल में अध्ययनरत 91 बच्चों की प्रायोगिक परीक्षा होनी थी, जिनमें से 25 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। स्कूल प्रबंधन की ओर से यह दलील दी गई है कि वे बच्चों से पर्याप्त संवाद स्थापित नहीं कर सके। पुराने प्रशासनिक आदेश के कारण गफलत हो गई, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा बाधित न होने का उल्लेख था।