आलिया और रणबीर श्रेष्ठ कलाकार,मेघना गुलजार की राज़ी बेस्ट फिल्म 5 अवार्ड्स के साथ

Uncategorized मनोरंजन
  • संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को सबसे ज्यादा 17 नॉमिनेशन मिले थे
  • पद्मावत ने 4 कैटेगरी- में खिताब हासिल किए

मुबंई के बीकेसी स्थित जियो गार्डन में शनिवार को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 दिए गए। शाहरुख खान और राज कुमार राव ने समारोह को होस्ट किया। राजी और अंधाधुन ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता, वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्टर्स (पॉपुलर) का अवॉर्ड अपने नाम किया।

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को सबसे ज्यादा 17 नॉमिनेशन मिले थे। फिल्म ने इनमें से चार कैटेगरी- बेस्ट एक्टर (रणवीर सिंह), बेस्ट म्यूजिक एलबम, बेस्ट प्लेबैक सिंगर और बेस्ट कोरियोग्राफी का खिताब हासिल किया। मेघना गुलजार की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राजी’ को 15 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से फिल्म ने बेस्ट एक्टर (आलिया भट्ट) और बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल पांच कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते। क्राइम थ्रिलर ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ को 11-11 नॉमिनेशन मिले थे।

समारोह में नीता संधु, मौनी रॉय, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और कृति सेनन जैसे सितारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। वहीं, रेड कार्पेट पर राजकुमार राव, जैकी श्रॉफ, पत्रलेखा, गुलजार, निखिल आडवाणी, उर्वशी रौतेला जैसी हस्तियों का जलवा देखने लायक था।

65 साल पहले शुरू हुआ फेल्मफेयर अवॉर्ड

अंग्रेजी पत्रिका फिल्म फेयर की ओर से हिंदी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए यह अवार्ड हर साल दिए जाते हैं। इसकी शुरुआत 1954 में हुई जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना नहीं हुई थी। पुरस्कार जनता के मत और ज्यूरी के सदस्यों के मत के आधार पर दिए जाते हैं। पहले इस पुरस्कार समारोह का नाम ‘द क्लेयर्स’ था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। 21 मार्च 1954 को हुए पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ पांच पुरस्कार रखे गए थे ।

ईशान खट्टर और सारा अली खान को मिला बेस्ट डेब्यू एक्टर्स का अवॉर्ड

  1. बेस्ट फिल्म- पॉपुलर
    राजीबेस्ट फिल्म- क्रिटिक्स अवॉर्ड
    अंधाधुनबेस्ट डायरेक्टर 
    मेघना गुलजार (राजी)
    बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)- पॉपुलर
    रणबीर कपूर (संजू) क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर (मेल)
    आयुष्मान खुराना (अंधाधुन)
    रणवीर सिंह (पद्मावत)बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)- पॉपुलर
    आलिया भट्ट (राजी)क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर (फीमेल)
    नीना गुप्ता (बधाई हो)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)
    गजराज राव (बधाई हो)
    विक्की कौशल (संजू)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)
    सुरेखा सिखरी (बधाई हो)बेस्ट ओरिजनल स्टोरी
    अनुभव सिन्हा (मुल्क)बेस्ट डायलॉग
    अक्षत घिलडियाल (बधाई हो)बेस्ट स्क्रीनप्ले
    श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सूरती, योगेश चांदेकर, हेमंत राव (अंधाधुन)लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
    श्रीदेवीबेस्ट डेब्यू मेल
    ईशान खट्टर (बियॉन्ड द क्लाउड्स)बेस्ट डेब्यू फीमेल
    सारा अली खान (केदारनाथ)बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
    अमर कौशिक (स्त्री)बेस्ट एक्शन 
    विक्रम दहिया, सुनील रोड्रिग्ज (मुक्काबाज)बेस्ट म्यूजिक एलबम
    पद्मावत (संजय लीला भंसाली)बेस्ट लिरिक्स
    ऐ वतन-गुलज़ार (राज़ी)बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)
    अरिजीत सिंह- ऐ वतन (राज़ी)बेस्ट प्लेबैक सिंगर(फीमेल)
    श्रेया घोषाल-घूमर (पद्मावत)आरडी बर्मन अवॉर्ड फॉर अपकमिंग टैलेंट इन फिल्म म्यूजिक
    निलाद्री कुमार (लैला मजनू)बेस्ट सिनेमेटोग्राफी
    पंकज कुमार (तुम्बाड)बेस्ट वीएफएक्स
    रेड चिलीज (ज़ीरो)बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
    डैनियल जॉर्ज (अंधाधुन)बेस्ट कोरियोग्राफी
    कृति महेश मिड्या, ज्योति तोमर (घूमर-पद्मावत)बेस्ट एडिटिंग
    पूजा लाधा सूरती (अंधाधुन)बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
    नितिन जिहानी चौधरी, राजेश यादव (तुम्बाड)बेस्ट साउंड डिजाइन
    कुनाल शर्मा (तुम्बाड)बेस्ट कॉस्ट्यूम 
    शीतल शर्मा (मंटो)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *