नर्मदा में पानी बढ़ने की घोषणा सुनते ही जागे ओंकारेश्वर के लोग

Uncategorized प्रदेश

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सुबह उस समय लोगों की नींद उड़ गई, जब घोषणा केंद्रों से मां नर्मदा का जलस्तर बढ़ने के बारे में सचेत करने की ध्वनि सुनाई दी। नगर परिषद और श्री ओंकारेश्वर मंदिर संस्थान के उद्घोषणा केंद्र से जलस्तर बढ़ने की जानकारी लगातार दी जा रही थी। यह जानकारी लोगों को तक पहुंचते ही नर्मदा तट पर रहने और व्यवसाय करने वालों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। लोगों के देखते-देखते नर्मदा के सभी स्नान के प्रमुख घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गए। ओंकारेश्वर बांध प्रबंध द्वारा लगातार बजती सायरन की गूंज ने लोगों को टेंशन में डाल दिया था। ओंकारेश्वर बाद प्रबंधन 21 गेट करीब 2 मीटर तक खोलकर करीब 10000 क्यूमेक्स पानी लगातार छोड़ रहा है। बांध के बैक वाटर की स्थिति 195.12 तक पहुंच गई है। बांध के 10 गेट आधा मीटर,1 गेट 2 मीटर, 9 गेट 2.5 मीटर और 1 गेट 1.5 मीटर तक खोलकर 21 गेट से कुल 31 मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग नाव की मदद से सामान शिफ्ट कर रहे हैं।

ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी उफान पर है।

ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी उफान पर है।

बड़वानी में राजघाट में जलस्तर पहुंचा 131 मीटर
इंदिरा सागर व के 12 व ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे राजघाट में नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इंदिरा सागर बांध के 12 गेट से 6000 क्यूमेक्स और 8 टर्बाइन चलाकर 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट से 8113 क्यूमेक्स व 8 टर्बाइन चलाकर 1920 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इस कारण राजघाट में नर्मदा नदी का जलस्तर 131 मीटर पर पहुंच गया है। राजघाट रोड पर लोग नर्मदा का दर्शन-पूजन करने व फोटो खिंचने के लिए लोग आ रहे हैं। हालांकि यहां जवान तैनात किए हैं, जो लोगों को पानी के पास जाने से रोक रहे हैं। नर्मदा खतरे के निशान से 7.320 मीटर ऊपर बह रही है। खतरे का निशान 123.280 पर है। सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर में लगातार इजाफा हो रहा है। लोग नाव की मदद से सामान शिफ्ट कर रहे हैं।

ओंकारेश्वर में घाट डूब चुके हैं।

ओंकारेश्वर में घाट डूब चुके हैं।

अवल्दा में बैठक लेकर आंदोलन की बनाएंगे रणनीति
ग्राम पिछोड़ी में डूब प्रभाविताें ने शनिवार से क्रमिक अनशन शुरू कर बिना पुनर्वास डूब का विरोध करना शरू कर दिया है। नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के साथ वे आंदोलन शुरू कर रहे हैं। आंदोलन कार्यकर्ता राहुल यादव ने बताया पिछोड़ी में अनशन शुरू होगा। वहीं ग्राम अवल्दा में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

घाट किनारे नाव को बांध दिया गया है।

घाट किनारे नाव को बांध दिया गया है।
ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं।

ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं।
बड़वानी में सरदार सराेवर बांध का बैक वाटर।

बड़वानी में सरदार सराेवर बांध का बैक वाटर।
नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग पूजन कर मां को शांत रहने की कामना कर रहे हैं

नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग पूजन कर मां को शांत रहने की कामना कर रहे हैं
सरदार सरोवर का बैक वाटर।

सरदार सरोवर का बैक वाटर।
नाव से लोग सामान शिफ्ट करने लगे हैं।

नाव से लोग सामान शिफ्ट करने लगे हैं।
डूब प्रभावित आंदोलन की तैयारी में हैं।

डूब प्रभावित आंदोलन की तैयारी में हैं।
  • बांध प्रशासन के मुताबिक दोनों बांधों से करीब 10 हजार क्युमेक्स प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा
  • इंदिरा सागर बांध का पानी तेजी से ओंकारेश्वर बांध में आने के कारण इस सीजन में पहली बार बांध के 23 में से 21 गेट खोले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *