इंदौर। पहले राखी तक मध्य क्षेत्र की सभी दुकानों को खोले जाने का निर्णय था लेकिन अब कल मंगलवार से पूरा इंदौर शहर अनलॉक रहेगा। राइट-लेफ्ट पट्टी की दुकान खुलने का मामला खत्म किया जा रहा है। आज बैठक में यह तय हुआ।
कल से शहर के सभी बाजार पूर्ण रूप से खुल सकेंगे।बीजेपी के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठक से निकला नतीजा।
लालवानी ने कहा कि इंदौर में आप सभी ने सबसे कठिन लॉकडाउन का पालन किया है और मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ी है। अब हमने ज़िला प्रशासन से इंदौर को पूरी तरह खोलने के लिए कहा है। कल से सभी बाज़ार खोल दिए जाएंगे। आप सभी से निवेदन है कि कोरोना का खतरा बना हुआ है इसलिए सावधानी रखें।