भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प, 3 भारतीय सैनिक शहीद, चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर

Uncategorized अंतरराष्ट्रीय देश

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर एक बडी खबर मिल रही है. सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस झड़प में भारतीय सेना के अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब सोमवार रात को गलवान घाटी के पास जब दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद सबकुछ सामान्य होने की स्थिति आगे बढ़ रह थी.

5 चीनी सैनिकों के मारे जाने की खबर:
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है. इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली है, यानी हाथापाई ही हुई थी. झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है. 5 चीन के सैनिकों के मारे जाने की खबर भी है. भारतीय सेना द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया है, गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए हैं. दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक:
इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की है. बैठक के बाद भारत और चीन के प्रमुख जनरल लद्दाख के गलवान घाटी और अन्य क्षेत्रों में स्थिति को सामान्य करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *