कलेक्टर पिथोड़े और डीआईजी वली ने मुगलिया छाप क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया

Uncategorized प्रदेश स्वास्थ्य

भोपाल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े और डीआईजी शहर इरशाद वली ने आज मुगालिया छाप, जाटखेड़ी, स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण के साथ साथ साथ शहर में चिन्हित कंटेंटमेंट क्षेत्र ऐशबाग, जहाँगीराबाद, बागमुगलिया, बैरागढ आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एहतियातन कदम उठाने, क्वॉरेंटाइन किए हुए प्रत्येक व्यक्ति की गहन स्वास्थ्य संबधी जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में चिन्हित सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पर्याप्त भोजन की व्यवस्था सहित चाय, नाश्ता, बिस्किट और प्रतिदिन मैन्यू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की इस आपदा के समय में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाये अन्यथा संबंधित व्यक्ति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सभी सुरक्षा इंतजामों की व्यवस्था, आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रजिस्टर में इंट्री करने सहित प्रत्येक क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर नगर निगम द्वारा सैनिटाइज करने की भी समुचित व्यवस्था और कंटेनमेंट क्षेत्र में की जा रही सेंपलिंग, जांच के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जैसे सीसीटीवी, ड्रोन और पुलिस बाइकिंग के माध्यम से इन कंटेंनमेंट क्षेत्रों में 24 घंटे सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए डीआईजी शहर श्री वली ने सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आवागमन मार्गों को प्रतिबंधित कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता ने भी सभी निगम कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए और शहर में चिन्हित किए गए कंटेनमेंट क्षेत्र और जोनो में 6-6 घंटे में कंटेनमेंट जोन को सेनेटाईज करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *