टिड्डी दल उज्जैन के पंबिहार तक पहुँच गया है चूँकि सघनता अधिक होने के कारण सभी को समाप्त नहीं किया जा सकता है। ऐसी दशा में आगे बढ़ने की प्रबल सम्भावना है ।अतःआप सभी से निवेदन है की सजक व सतर्क रहे साथ ही अधिक से अधिक किसान भाइयों को सूचना देवे की दिन के समय देखे जाने पर आवाज़ कर भगावे तथा रात्रि विश्राम के समय नियंत्रण हेतु पावर स्प्रेअर को पानी व दवा भर कर गाँवों में तैयार रखे ।किसी प्रकार की आवक होने पर तत्काल प्रसशन को सूचित करे ।
डॉक्टर अशोक कुमार दीक्षित
प्रधान वैज्ञानिक व प्रमुख
कृषि विज्ञान केंद्र देवास