मेन टू मेन कनेक्टिविटी को तोड़ना ही कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय

Uncategorized प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान ने बताया कि राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर वे लगातार अधिकारियों और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। प्रदेष में आपदा राहत कोष से साढे तीन सौ करोड़ रुपए का प्रावधान कोरोना से निपटने के लिए किया गया है।
षिवराज सिंह चैहान ने नागरिकों से अपील की है आज जनता कर्फ्यू को लेकर जिस प्रकार की प्रतिवद्वता मध्यप्रदेष के नागरिकों ने दिखाई है वह अत्यन्त सराहनीय है। आने वाले दिनों में भी हमे इसे जारी रखना है। आज के बाद भी लोग घर से न निकले, भीड़भाड़ से बचे, किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन न करे अर्थात हमे हर हालत में मेन टू मेन कनेक्टिविटी को तोड़ना ही कोरोना को समाप्त करने का एक मात्र उपाय है। शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना वायरस से निपटने के अभियान में सक्रिय रुप से जुटे पुलिस सेना के जवान, डॉक्टर नर्स और सफाई कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही वह पत्रकार जो कोरोना के प्रति जन जागरण को लेकर मैदान में काम कर रहे हैं उनके परिश्रम और त्याग की भी भूरी भूरी प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि मीडिया के कारण से ही आज लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता आई है ,इसलिए ऐसे पत्रकार और कैमरामैन की प्रशंसा किए जाना आवश्यक है,जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को पल-पल जागरूक कर रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज अपने निवास पर खडे होकर कोरोना के विरूद्व मैदान मे जंग लड़ रहे सेना, पुलिस, चिकित्सक, अद्र्व सैनिक बल, सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों, पत्रकारो और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए थाली और मंजीरा बजाया। उन्होंने कहा कि तमाम संक्रमण के बावजूद देष भर में व्यापक जागरण का काम कर रहे पत्रकारों की भूमिका को भी मैं नमन करता हॅू। उनके प्रयासों के चलते ही घर-घर तक कोरोना से बचने का संदेष पहंुच सका है। उन्होने मैदान में जूटे सभी लोगों से प्रर्याप्त सुरक्षा उपाय के साथ काम करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *