दुबई से आने वाले यात्रियों को ले गए जगतगुरू दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी

Uncategorized देश प्रदेश

कोरोना वायरस के कहर के मध्य दुबई से एक फ्लाइट शुक्रवार रात 12.30 बजे इंदौर पहुंची। वायरस के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आने वाले सभी यात्रियों को 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट के लिये रखा गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा धार रोड के सिंहासा स्थित जगतगुरू दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विशेष वार्ड व आईसीयू तैयार कराए गए था। जैसे ही फ्लाइट इंदौर आई सभी यात्रियों को सीधे वही ले जाया गया।
कोरोना वायरस विश्वभर में अपने पैर जमा चुका है। इसी बीच दुबई से एक फ्लाइट रात को इंदौर आई। दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट से शहर में आने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से विशेष बसों द्वारा सीधे जगतगुरू दत्तात्रेय स्थित क्वारेंटाइन हाउस ले जाया गया, जहां एक दिन तक सभी की जांच की जाएगी। यह अस्पताल 120 बिस्तरों की क्षमता वाला है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर 200 पलंग लगाकर आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है। कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए दुबई से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे निगरानी में रखना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *