राजनीति में खेल और खेल में चल रही राजनीति

Uncategorized देश प्रदेश

राजनीति में खेल और खेल में राजनीति चलती ही रहती है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेशवासियों ने ऐसे-ऐसे सियासी दांव पेंच देख लिए जो यहां इतिहास में शायद कभी देखे नहीं गए। आम तौर पर राजनीतिक रूप से शांत मध्यप्रदेश इन दिनों देश की सुर्खियों में है। लेकिन हमारे राजनेता यूं ही तो माहिर खिलाड़ी नहीं कहलाते, तमाम हंगामे और उठापटक के बीच भी वो खुद को शांत रखने और दूसरों को ऑल इज वेल फील कराने के मौके निकाल ही लेते हैं।
एमएलए-ड्रामे के बीच भोपाल और बेंगलुरू में राजनीति से इतर भी कुछ खेल चल रहे हैं। भोपाल के पास सीहोर में बीजेपी के विधायक ठहरे हैं और रिजॉर्ट की तमाम लग्जरी के बीच उन्हें मन बहलाने के दूसरे मौके भी मिल रहे हैं। सारे सियासी ड्रामे के बीच बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने विधायकों के साथ क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान शिवराज सिंह चैहान बॉलिंग और बैटिंग दोनों करते नजर आए और यहां उनके सत्ता और संगठन में तालमेल बैठाने का गुर खूब काम आया। वहीं वीडी शर्मा भी बॉलिंग करते दिखे और संजय पाठक ने उनकी बॉल पर चैके-छक्के जड़े। तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों ने बेंगलुरू में बल्लेबाजी की। हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि ये विधायक अब कांग्रेस में हैं या नहीं, सिंधिया समर्थक होने के बावजूद बीजेपी में जाएंगे या नहीं, लेकिन खेल के मामले में जरूर उन्होने बीजेपी नेताओं की राह ही पकड़ी। बेंगलुरु में जहां कुछ विधायकों ने क्रिकेट खेला वहीं श्रीमंत कहेंगे तो कुएं में डूब जाऊंगी मार्का इमरती देवी ने रैकेट से शटलकॉक को यूं उछाला, जैसे महाराज के आदेश पर मंत्री पद को सामने वाले के पाले में फेंक दिया हो। तो इस तरह बुधवार को तमाम राजनीतिक सरगर्मियों के बीच कुछ नए खेल खेले गए, अब इन मैच के नतीजे चाहे जो रहे हों, लेकिन सियासत के खेल का नतीजा क्या होता है फिलहाल सभी की नजर इस पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *