कोरोना के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त

Uncategorized प्रदेश

कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेल ने भी एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं, जिनमें प्लेटफॉर्म पर भीड़ एकत्रित ना हो साथ ही कई गाड़ियों को निरस्त भी किया है।
भारतीय रेल के रतलाम रेल मंडल ने भी करोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं, जिनमें स्टेशनों का और ट्रेन की सीटों का सैनिटाइजेशन, समय-समय पर अनाउंसमेंट और पोस्टर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक करना, साथ ही 10 गाड़ियों को निरस्त करके होने वाली भीड़ को कम करने का प्रयास किया गया है। रतलाम रेल मंडल के सीनियर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि हम लगातार आने जाने वाले यात्रियों को लेकर सजग है और उस समय समय पर एहतियात के तौर पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वही यात्री भी करोना वायरस को लेकर सजग नजर आ रहे हैं। जबलपुर से आई यात्री कावेरी स्वामी का कहना है कि हम इंदौर आना नहीं चाहते थे लेकिन मजबूरी में हमें सफर करना पड़ रहा है, और सरकार द्वारा बताए गए सभी सुरक्षा नियमों का हम पालन कर रहे हैं। भारतीय रेल करोना वायरस को लेकर सभी सुरक्षा मापदंडों को पूरा कर रहा है। इसी के चलते भारतीय रेल ने अब चुनिंदा स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट को 50 कर दिया है, जिससे की प्लेटफार्म पर भीड़ एकत्रित ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *