इंदौर नगर पालिका निगम ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। मंगलवार को नगर निगम का दस्ता मालवा मिल चैराहे के समीप के क्षेत्र में पहुंचा और यहां फुटपाथ पर किए गए निर्माणों को सख्ती इंदौर नगर पालिका निगम की टीम मंगलवार को मालवा मिल चैराहे के समीप क्षेत्र में पहुंची। यहां सड़क और फुटपाथ पर दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माण किए गए थे। नगर निगम लंबे समय से यहां मुहिम चलाकर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना चाहती थी, लेकिन किसी ना किसी कारणवश कार्रवाई टल जाती थी, लेकिन मंगलवार को नगर निगम का अमला योजना और साथ पूरे अमले को लेकर मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति भी निर्मित हुई लेकिन नगर निगम ने सख्ती के साथ अपनी कार्रवाई जारी रखी।
शरद पवार की पार्टी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अजित पवार के खिलाफ भतीजे को टिकट
शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मुंब्रा से जितेंद्र अहवाद और कटोल से अनिल देशमुख को मैदान…