जेल में बंद बसपा के जिला अध्यक्ष की इलाज के अभाव में हुई मौत: सूत्र

Uncategorized प्रदेश

इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव की जेल में मौत हो गई। सूत्रों की माने तो जेल में इलाज की कमी की वजह से उनकी मौत हुई है। सुरेश यादव को पिछले दिनों जमीन में हेराफेरी के चलते गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वे जेल में बंद थें। इस दौरान सुरेष यादव के परिजनों ने एसटीएफ के अधिकारी अमित दीक्षित और त्रिपाठी पर बीस लाख रुपये की डिमांड के आरोप लगाए है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी के बाद एमवाय के डॉक्टर ने एसटीएफ को एक पत्र लिखा था, जिसमें सुरेष यादव को अस्पताल में भर्ती करने का जिक्र था। लेकिन एसटीएफ ने उस एडमिट पत्र को दरकिनार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया था। सूत्रों की माने तो जेल में इलाज की कमी के चलते उनकी मौत हो गई। फिलहाल एमजी रोड पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *