भू-माफियाओँ के लिए आईजी ने जारी की गाइड लाइन

Uncategorized प्रदेश

इन्दौर आईजी विवेक शर्मा ने भू माफियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। और इसी के तहत आईजी ने एक गाइड लाइन भी इन्दौर पुलिस के लिए जारी की है। गाइड लाइन में चार बातों को विशेष रूप से उल्लेख है। बता दें कि, आईजी विवेक शर्मा ने गाइड लाइन जारी करते हुए बताया कि जिस तरह से इन्दौर पुलिस ने भू माफियों के खिलाफ करवाई की। उस कार्रवाई में अब सम्बंधित भू माफियों के खिलाफ सभी दस्तावेजों को सम्बन्धित अधिकारी जब्त करें। वही जिस शिकायत कर्ता ने भू माफिया की शिकायत की, उसके बयान भी अच्छे से दर्ज करे। वही शिकायतकर्ता के साथ ही अन्य शिकायतकर्ता सोसायटी और अन्य लोगों के भी बयान दर्ज करें, क्योकि एक ही शिकायतकर्ता रहता है तो दोषी व्यक्ति संबंधित व्यक्ति से समझौता कर लेता है, और करवाई से बच निकलता है। अतः इन दोषों को दूर करने के लिए आईजी ने इस तरह की गाइड लाइन जारी की है।

वही आईजी विवेक शर्मा ने यह भी फरमान जारी किया है कि यदि सबन्धित भू माफिया फरार है तो उसके चल अचल सम्पतियों की जानकारी निकाली जाए, और उन पर धारा 83 के तहत करवाई की जाए, साथ उनके पासपोर्ट जब्त किए जाए, और लुक आउट नोटिस भी निकलाया जाये। किस भू माफिया के खिलाफ 45 दिनों के बाद कोर्ट के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है तो पहले उसे लोक अभियोजन अधिकारी के समक्ष दस्तावेज पेश किए जाए, और उन दस्तावेजों में यदि कोई विषंगतिया है तो उसे दूर किया जाए। फिलहाल आईजी की गाइड लाइन से स्पष्ट है कि आने वाले समय में भू- माफियों पर पुलिस की कर्रवाई और सख्त हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *