भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपनी प्रतिभा की वजह से दुनिया भर में मशहूर है, उनकी तुलना अकसर सचिन तेंदुलकर विव रिचर्ड्स आदि बड़े क्रिकेटर्स के साथ की जाती है। विराट कोहली ने कई रिकार्ड्स नाए और तोड़े हैं, आज वह क्रिकेट में अपना करियर बना रहे बच्चों के लिए प्रेरणा की तरह हैं।
कप्तान विराट कोहली ने आज ही के दिन 2010 (12 जून 2010) को अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच में डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, बल्कि वह आज टॉप बल्लेबाजों में शामिल रहते हैं।
विराट कोहली टी20 डेब्यू
विराट कोहली ने 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के विरुद्ध टी20 मैच में डेब्यू किया था। विराट कोहली ने इस मैच में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। जिम्बाब्वे के हरारे में हुए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 111 रन बनाए थे, वहीं भारत ने इस लक्ष्य को 30 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। विराट कोहली ने अंत तक बल्लेबाजी की, और 21 गेंदों में 26 रन बनाए थे। वैसे विराट कोहली इससे 2 साल पहले एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके थे।