चीन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्‍या बढ़ी

Uncategorized देश

चीन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्‍या बढ़कर अस्‍सी हो गई है। चीन के राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य आयोग ने बताया है कि देश में दो हजार सात सौ पचास व्‍यक्ति इस घातक वायरस से संक्रमित पाये गए हैंए जबकि विदेशों में 33 मामलों का पता चला है। इसके अतिरिक्‍त चीन में पांच हजार सात सौ 94 संदिग्ध मामले भी सामने आये हैं। वुहान शहर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस वायरस से निपटने के लिए चीन और हांगकांग में तीस प्रांतों ने अपनी आपात सेवाओं को पूर्ण सक्रिय कर दिया है। इस बीचए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन में किसी भारतीय के संक्रमित होने की खबर नहीं है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि पेइचिंग में भारतीय दूतावास विद्यार्थियों सहित सभी भारतीय नागरिकों से सम्‍पर्क बनाए हुए हैं ताकि आवश्‍यकता पड़ने पर सहायता उपलब्‍ध कराई जा सके। विदेश मंत्री एसण् जयशंकर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। कुमार ने बताया कि चीन में भारतीय दूतावास ने तीन हेल्‍पलाइन भी शुरू की हैं। इधरए राजस्‍थान में जयपुर में कोरोना वायरस के एक संदिग्‍ध मामले का पता चला है। एसण्एमण्एसण् मेडिकल कॉलेज में भर्ती यह संदिग्‍ध रोगी एमण्बीण्बीण्एसण् डिग्री पूरी करने के बाद चीन से वापस आया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया है कि चीन से लौटे 18 व्‍यक्तियों के स्‍वास्‍थ्‍य पर 28 दिन तक लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *