गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने मन की बात की

Uncategorized देश

26 जनवरी को मन की बात में कार्यकर्म में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि गगनयान मिशन 21वीं सदी में भारत की ऐतिहासिक उपलब्‍धि‍ होगा। प्रधानमंत्री ने इस मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट चुने गए वायुसेना के चार पायलटों की प्रशंसा की है। रूस में एक साल के प्रशिक्षण के बाद वे इस मिशन के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। पीएम मोदी ने मनकी बात कार्यक्रम में ब्रू.रियांग समुदायए हिंसा और खेलो इंडिया के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की पीएम मोदी ने कार्यक्रय मोदी ने कहा कि ये युवा भारत के कौशलए प्रतिभाए क्षमताए साहस और सपनों के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हिंसा किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकती। उन्‍होंने कहा कि किसी समस्‍या का समाधान नई समस्‍या खड़ी करके नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2020 का नया दशक ब्रू.रियांग समुदाय के जीवन में आशा की नई किरण लेकर आया है। प्रधानमंत्री 25 वर्ष पुराने ब्रू.रियांग शरणार्थी संकट हल करने के समझौते की चर्चा की। मोदी ने कहा कि लगभग 34 हजार ब्रू.शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाया जाएगा और सरकार पुनर्वास और समग्र विकास के लिए छह सौ करोड़ रुपये की सहायता उपलब्‍ध करायेगी। प्रधानमंत्री ने लोगों से प्रत्‍येक पद्म पुरस्‍कार विजेता के बारे में विस्‍तार से जानने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि यह पुरस्‍कार अब जन पुरस्‍कार बन गये हैं। इसमें से कई विजेता बिलकुल निचले स्‍तर से और संसाधनों के अभाव की बाधा से जूझते हुए आगे बढ़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *