पीएम मोदी से ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्‍सोनारो से करेंगे वार्ता

Uncategorized देश

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ब्राजील के राष्‍ट्रपति जाइर मेसियस बोल्‍सोनारो के साथ नई दिल्‍ली में वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर भी किए जाएंगे। बोल्‍सोनारो रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज उनके सम्‍मान में भोज का आयोजन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बोल्सोनारो की इस यात्रा से भारत और ब्राज़ील के बीच द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत होंगे। अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बोल्सोनारो भारत.ब्राज़ील व्यापार मंच में भारत और ब्राज़ील के व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे। भारत ने ब्राज़ील में छह बिलियन डॉलर का निवेश किया है जबकि भारत में ब्राज़ील का निवेश लगभग एक बिलियन डॉलर है। ब्राज़ील ने ऑटोमोबाइलए आईण्टीण्ए खननए ऊर्जा और जैव ईंधन क्षेत्रों में निवेश किया हैए जबकि भारत का निवेश आईण्टीण्ए दवाए ऊर्जाए कृषि व्यवसायए खनन और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में बोल्‍सोनारो का स्‍वागत करते हुए कहा कि राष्‍ट्र गणतंत्र दिवस समारोह में उनकी उपस्थिति की प्रतीक्षा कर रहा है। मोदी ने कहा कि बोल्‍सोनारो की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *