पुलवामा:सीआरपीएफ के शहीद जवानों की सूची

Uncategorized देश

गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। देश के लाल…देश की रक्षा के लिए मर मिटे…ये सोचकर आज हर देशवासी की आंखे नम और सीने में गुस्सा है। शनिवार को भीगी आंखों से शहीदों को आखिरी सलाम किया गया। जो शहीद जहां का रहने वाला था वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है। हालांकि सरकार ने ये साफ कर दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इसकी बड़ी कीमत गुनहगारों और आतंक के समर्थकों को चुकानी होगी। वही सरकार ने पहला बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। इसके बाद आज शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई जिसें तीन प्रस्वाव पास हुए हैं। वही इस हमले की निंदा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब हो रही है। यहां हम आपको सीआरपीएफ के जवान शहीदों के नाम और दे रहे हैं ।

शहीद का नामयूनिटस्थान
कुलविंदर सिंह92वीं बटालियनआनंदपुर साहिब, पंजाब
महेश कुमार118वीं बटालियनइलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
मोहनलाल110वीं बटालियनउत्तरकाशी, उत्तराखंड
वीरेंद्र सिंह45वीं बटालियनउधमसिंहनगर, उत्तराखंड
अजीत कुमार आज़ाद115वीं बटालियनउन्नाव, यूपी
तिलक राज76वीं बटालियनकांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
श्याम बाबू115वीं बटालियनकानपुर देहात, यूपी
हेमराज मीणा61वीं बटालियनकोटा, राजस्थान
विजय सोरेंग82वीं बटालियनगुमला, झारखंड
मनिंदर सिंह अतरी75वीं बटालियनगुरदासपुर, पंजाब
अवधेश कुमार यादव45वीं बटालियनचंदौली, यूपी
पी.के साहू61वीं बटालियनजगत सिंह पुर, ओडिशा
अश्विनी कुमार35वीं बटालियनजबलपुर, मध्यप्रदेश
रोहिताश लांबा76वीं बटालियनजयपुर, राजस्थान
सुखजिंदर सिंह76वीं बटालियनतरणतारन, पंजाब
सुब्रमनियन जी.82वीं बटालियनतुतीकोरिन, तमिलनाडू
प्रदीप कुमार115वीं बटालियनतेरवा, कन्नौज
विजय कुमार मौर्या92वीं बटालियनदेवरिया, यूपी
संजय कुमार सिन्हा176वीं बटालियनपटना, बिहार
कौशल कुमार रावत115वीं बटालियनप्रतापपुरा, उत्तर प्रदेश
मानेसवर बासुमतारी98वीं बटालियनबक्सा, असम
राठौड़ नितिन शिवाजी3वीं बटालियनबलदाना, महाराष्ट्र
संजय राजपूत115वीं बटालियनबुलढाना, महाराष्ट्र
जीत राम92वीं बटालियनभरतपुर, राजस्थान
रतन कुमार ठाकुर45वीं बटालियनभागलपुर, बिहार
पंकज कुमार त्रिपाठी53वीं बटालियनमहाराजगंज, यूपी
गुरू एच.82वीं बटालियनमांड्या, कर्नाटक
राम वकील176वीं बटालियनमैनपुरी, यूपी
जयमल सिंह76वीं बटालियनमोगा, पंजाब
नारायण लाल गुर्जर118वीं बटालियनराजसामंद,राजस्थान
नासीर अहमद76वीं बटालियनराजौरी, जम्मू-कश्मीर
वसंथा कुमार वी.वी82वीं बटालियनवयानाड़, केरल
रमेश यादव61वीं बटालियनवाराणसी, यूपी
प्रदीप कुमार21वीं बटालियनशामली, उत्तर प्रदेश
अमित कुमार92वीं बटालियनशामली, यूपी
बबलू संतरा35वीं बटालियनहावड़ा, पश्चिम बंगाल

78 वाहनों में जा रहे थे लगभग 2,500 जवान
आपको बता दें कि गुरूवार को 78 वाहनों में सवाल होकर सीआरपीएफ के लगभग 2500 सुरक्षा कर्मी जा रहे थे। तभी विस्फोटक से भरी एक कार ने काफिले में शामिल जवानों से भरी एक बस में टक्कर मारी जिससे बड़ा धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि इस धमाके में बस के परखच्चे उड़ गए। बस में कितने जवान सवार थे इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *