अमिताभ बच्चन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की आर्थिक सहायता करेंगे। बिग बी ने शहीद परिवारों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। अमिताभ इसके लिए सरकारी सोत्रों से पता कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वे कहां और किस तरह सहायता राशि का वितरण कर सकते हैं।
घोषित की 2.25 करोड़ की सहयोग राशि: अमिताभ ने कुल 2 करोड़ 25 लाख रुपए की सहयोग राशि की घोषणा की है। यह पूरी राशि 49 शहीद जवानों के परिजनों को दी जाएगी। अमिताभ के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी से बताया कि बिग बी प्रत्येक शहीद परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा करने के लिए उचित प्रक्रिया का पता लगा रहे हैं।
पहले भी कर चुके हैं मदद: इससे पहले शुक्रवार को बिग बी ने विराट कोहली के फाउंडेशन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप शामिल होने से इनकार कर दिया था। यह कार्यक्रम अब शनिवार को आयोजित किया जाएगा। बीते दिनों अमिताभ ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गवांने वाले महाराष्ट्र के 44 शहीदों के परिवारों को भी आर्थिक मदद दी थी। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों और महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज भी चुकाया था।