इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का किया आयोजन

Uncategorized प्रदेश

पतंगबाजी का शौक तो हर किसी को होता है। मकर संक्रांति के त्योहार पर लोग छत पर चढकर पतंग उड़ाते हैं। एक दूसरे के साथ कॉम्पीटीशन करते हैं, किस की पतंग कितनी ऊंची जाएगी। कौन किसकी पतंग काटेगा। पहले के समय में यह पतंगबाजी बिना त्योहार के खूब दिखती थी। पर अब लोग जहां खुद में ही इतना बिजी हो चुके हैं कि, ऐसे में त्योहार पर ही ऐसा नजारा देखने को मिलता है। इसलिए ही शहर में पहली बार इंटरनेशनल काइट फेस्टीवल का आयोजन होने जा रहा है।
शहर में पहली बार 12 से 14 जनवरी तक महालक्ष्मी ग्राउंड पर इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें 13 जनवरी को एक वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें लगभग 10 हजार स्कूली बच्चें एक साथ मिलकर पतंग बनाएंगे। इवेंट ऑर्गनाइजर देव गुप्ता ने बताया कि इसके लिए हम शहर के अलग-अलग स्कूल्स से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स वल्र्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बन सकें। ये काइट फेस्टिवल 14 जनवरी को दिन में 4 घंटे के लिए पब्लिक के लिए भी ओपन रहेगा, जिसमें बेस्ट डेकोरेटिव काइट, बेस्ट काइट फाइट, बेस्ट ड्रेसअप जैसी कई कैटेगरी में कॉम्पीटिशंस रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *