इसरो 17 जनवरी को करेगा जीएसएटी-30 लॉन्च

Uncategorized देश

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र 17 जनवरी को देश का सबसे ताकतवर संचार उपग्रह लॉन्च करेगा। इस उपग्रह के लॉन्च होने के बाद देश की संचार व्यवस्था और मजबूत होगी। इसकी मदद से देश में नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी लाई जाने की उम्मीद है। साथ ही पूरे देश में मोबाइल नेटवर्क फैल जाएगाए जहां अभी तक मोबाइल सेवा नहीं हैण् इसरो का जीएसएटी.30 यूरोपियन हैवी रॉकेट एरियन.5 ईसीए से 17 जनवरी को तड़के 2ण्35 बजे छोड़ा जाएगा। जीएसएटी.30 का वजन करीब तीन हजार 100 किलोग्राम है। यह इनसैट सैटेलाइट की जगह काम करेगा। इसे गुएना के कोरोऊ बेस से लॉन्च किया जाएगा। जीएसएटी.30 जीसैट सीरीज का बेहद ताकतवर संचार उपग्रह हैण् जिसकी मदद से देश की संचार प्रणाली में और इजाफा होगा। अभी जीसैट सीरीज के 14 सैटेलाइच काम कर रहे हैं। इनकी बदौलत से ही देश में संचार व्यवस्था कायम है। जीसैट.30 की मदद से देश की संचार प्रणालीए टेलीविजन प्रसारणए सैटेलाइट के जरिए समाचार प्रबंधनए मौसम संबंधी जानकारी और भविष्यवाणीए आपदाओं की पूर्व सूचना में इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *