कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों की गई बैठक

Uncategorized देश

राजधानी दिल्ली में कांग्रेस की अगुवाई में आज विपक्षी दलों की बैठक की गई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक में एक दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हुएए लेकिन कुछ बड़े दल शामिल नहीं हुए। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना को इस बैठक के लिए न्योता नहीं दिया गया था। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसाए नागरिकता संशोधन एक्ट पर विरोध और देश के मौजूदा हालात पर कांग्रेस ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी।इस बैठक में साजबादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी समेत कुल चार दल शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि सीपीएमए सीपीआईए राजद समेत पार्टियां बैठक में शामिल हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे। झारखंड में सरकार बने के बाद राहुल गांधी पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आए। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट पर विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहा है। कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने बीते दिनों से प्रदर्शन भी कियाए हालांकि इसका कुछ बड़ा लाभ होते हुए नहीं दिख रहा है। लगातार हो रहे विरोध के बाद भी गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोदन एक्ट का गैजेट जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *