नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुआ चर्चाओं का आयोजन

Uncategorized प्रदेश

देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रत्येक जिले में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर, जागरूकता अभियान चला रखा है। इंदौर साकेत गार्डन में इस अधिनियम को लेकर एक वार्ता रखी गई।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विषय विशेषज्ञ, एवं प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर निशांत खरे ने, इंदौर के साकेत गार्डन स्थित प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। भारत रक्षा मंच द्वारा किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और डॉक्टर निशांत खरे द्वारा दिए गए नागरिक संशोधन अधिनियम के संबंध में वार्ता को सुना।
इस अवसर पर इंदौर नगर पालिक निगम के सभापति अजय नरूका ने कहा कि जिस कानून को देश के सर्वोच्च सदनों में पास किया जा चुका है, उस पर कोई संशय की स्थिति में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कुछ लोग देश में भ्रम कि स्थिति निर्मित कर रहे हैं और समाज में विघटन चाहते हैं, जिससे कि देश में अराजकता का माहौल बन रहा है। भारत रक्षा मंच द्वारा, भारत के प्रत्येक जिले में इस तरीके की संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *