ग्रामीणों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

Uncategorized प्रदेश

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा के अनेक ग्रामों का संघन भ्रमण किया। इस दौरान वे ग्रामीणों से रूबरू हुये। और उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को उनके समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।
अपने भ्रमण के दौरान मंत्री सिलावट ने पुवार्डादाई में 7 लाख रूपये की लागत के पंचायत भवन, बाउंड्री वाल निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा के ग्राम पंचायत पुवार्डा हप्पा में लगभग साढ़े 8 लाख रूपये की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पुवार्डादाई एवं ग्राम पंचायत पुवार्डा हप्पा में देश और मध्यप्रदेश के भविष्य नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को खुद चखकर जांचा परखकर भोजन बनाने वाले समूह को आवश्यक सुधार के साथ बच्चों के भोजन में हरी सब्जियों के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *